बिहार बोर्ड इंटर, मैट्रिक परीक्षा 2024 में 80+ अंक लाये- बस ये टिप्स को फॉलो करें
BSEB Bihar Board Matric Inter Exam 2024 : बिहार बोर्ड इंटर, मैट्रिक परीक्षा में हर विषय में भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त् और जीवविज्ञान सभी से प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी खंड से उत्तर देना अनिवार्य होता है। तीनों के लिए अलग-अलग अंक भी निर्धारित किये जाते हैं। वहीं वस्तुनिष्ठ प्रश्न में भी तीनों भाग से प्रश्न रहेगा। इसलिये छात्र तीनों भाग की तैयारी अच्छे से करें। ये सलाह मैट्रिक के परीक्षार्थियों को पटना हाई स्कूल के विज्ञान के शिक्षक डॉ. रवि रंजन ने दिये। डॉ. रवि रंजन ने बताया कि कई बार छात्र भौतिकी का उत्तर देते हैं और जीवविज्ञान का छोड़ देते है। वहीं कई परीक्षार्थी जीवविज्ञान में जितने प्रश्न पूछे जाते हैं, उसका उत्तर देते हैं। बाकी रसायन शास्त्रत्त् के प्रश्न को छोड़ देते हैं। इससे वो प्रश्नों की संख्या तो सही कर लेते हैं लेकिन उनके अंक इसलिए कट जाते हैं क्योंकि वो सभी भाग से उत्तर नहीं देते हैं। उन्होंने बताया कि रसायन शास्त्रत्त् में सूत्र का अभ्यास अभी से करें, क्योंकि वस्तुनिष्ठ प्रश्न में अधिकतर सूत्रों से जुड़ा हुआ प्रश्न पूछा जाता है । उन्होंने बताया कि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर पहले एक से सवा घंटे के बीच देना होगा। छात्र वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर जितना पूछा जाए, उतने का ही उत्तर दें। और समय का ख्याल रखें, क्योंकि वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर ओएमआर में भरने के बाद फिर विषयनिष्ठ प्रश्न पत्र यानी लघु एवं दीर्घ उतरिये प्रश्न का उत्तर देना होगा ।
परीक्षा से पहले वायरल प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें
वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी चेप्टर से पूछे जाते है। अत: प्रत्येक अध्याय की अच्छे से पढ़ाई करें – और इस बार 400+ पार लाना है सभी को
– नोट
जो आपके पास समय बचा हुआ है उस समय में पिछले पांच सालों के प्रश्न पत्र का अभ्यास करें क्योंकि यहीँ से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाएंगे ।
– प्रत्येक दिन तीन घंटे विज्ञान विषय की तैयारी में दें और बाकी के समय मैथ्स , Sst , हिंदी , संस्कृत और English पर ध्यान दे ।
– बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर दिये गये मॉडल प्रश्न पत्र जरूर बनाएं अभी तक एक भी मॉडल पेपर सोल्फ़ नही किये है तो
– ओएमआर भरने का अभ्यास करें ताकि परीक्षा में कोई गलती न हो
परीक्षा से पहले वायरल प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें
परीक्षा हॉल में रखें इन बातों का ध्यान
– प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जायेगा ।
– ओएमआर भरने में नीला व काले रंज के पेन का प्रयोग करें
– ओएमआर में गलती भरे जाने पर व्हाइटनर व ब्लेड का प्रयोग बिल्कुल ना करें
– वस्तुनिष्ठ प्रश्न जितना पूछा जाए, उतने का ही उत्तर दें
गुरु मंत्र 400+ अंक लाने का इसे भी पढ़े
कुल प्रश्न विज्ञान में – 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे 80 अंक के टोटल 110 प्रश्न होंगे
जिसमें से 40 ऑब्जेक्टिव का उत्तर देना होगा 1 से 80 तक मे जो प्रश्न का उत्तर मालूम हो
और हिंदी, मैथ्स, S.S.T, संस्कृत और इंग्लिश में 100 – 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे जिसमें से आप सभी को 50 प्रश्न का ही उत्तर देना है 1 से 100 तक के प्रश्न में जिसका आपको उत्तर मालूम हो । ये प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होंगे ।
कुल समय – दो घंटा 45 मिनट का दिया जाएगा विज्ञान में
और बाक़ी के विषय में 3 घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा
परीक्षा से पहले वायरल प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें
खंड-अ
वस्तुनिष्ठ प्रश्न – 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 40 का उत्तर देना है। हर प्रश्न एक-एक अंक का होगा
खंड-ब
लघु उत्तरीय प्रश्न – 24 प्रश्न रहेगा। यह दो-दो अंक का रहेगा।
इसमें भौतिकी से आठ प्रश्न रहेंगे, जिसमें चार प्रश्न का उत्तर देना है।
रसायन शास्त्रत्त् से आठ प्रश्न रहेगा। इसमें चार का उत्तर देना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़े – बिहार बोर्ड ने खुद बताया कहाँ से मैट्रिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे
जीव विज्ञान में आठ प्रश्न रहेगा। इसमें चार प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न – 6 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें तीन प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है। इसमें भौतिकी में दो प्रश्न में एक का जवाब देना है। प्रश्न 5 अंक का होगा। रसायन शास्त्रत्त् में एक प्रश्न का जवाब देना है। यह पांच अंक का होगा। जीव विज्ञान में एक प्रश्न का जवाब देना है। यह पांच अंक का होगा।
परीक्षा से पहले वायरल प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन, विद्युत, कार्बन एवं उसके यौगिक, अम्ल, क्षारक और लवण, धातु और अधातु, जैव प्रक्रम, आनुवंशिकता तथा जैव विकास।
इस सभी चेप्टर से प्रश्न पूछे जाएंगे । और सभी को इस बार 400+ अंक लाने से कोई नहीं रोक सकता है अगर आप इन सभी टिप्स को फॉलो करते है तो ।
Apply Form Free Laptop Click Here
Video Click Here
Join Telegram Click Here
वायरल प्रश्न with आंसर Key Click Here
लेटेस्ट न्यूज Click Here
Join Telegram Click Here